अनुष्का शर्मा के जरिए विराट कोहली से सिफारिश, आखिर चाहती क्या हैं कटरीना कैफ?

Katrina Kaif playing cricket at Bharta film set कटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान की फिल्म भारत की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. शूट‍िंग से वक्त मिलते ही कटरीना क्र‍िकेट खेलने में जुट जाती हैं. ऑफस्क्रीन मस्ती का वीड‍ियो शेयर करते हुए कटरीना ने अनुष्का शर्मा, व‍िराट कोहली और रणवीर स‍िंह के नाम खास मैसेज भी द‍िया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 

वीडियो में कटरीना क्रिकेट खेलते नजर आ रही हैं. ये सलमान खान के साथ उनकी फिल्म भारत के सेट से है. वीडियो शेयर करते हुए कटरीना ने ल‍िखा, "पैकअप के बाद भारत का सेट, क्योंकि वर्ल्ड कप आने वाला है. अनुष्का शर्मा, तुम टीम के कप्तान (विराट कोहली) से मेरी स‍िफारिश कर दो. मेरी स्विंग में कुछ सुधार हो सकता है, लेकिन मैं बुरी ऑल राउंडर नहीं हूं."

वीड‍ियो में कटरीना ब्लैक टीशर्ट-ट्राउजर में क्र‍िकेट ग्राउंड में जबरदस्त चौके-छक्के मारते दिख रही हैं. कटरीना के साथ भारत की टीम भी खास अंदाज में उन्हें चीयर अप कर रही है. कटरीना से पहले सलमान का भारत के सेट पर क्र‍िकेट खेलते हुए वीड‍ियो वायरल हुआ था.

बता दें कि पीर‍ियड ड्रामा "भारत" में सलमान और कटरीना अहम रोल में हैं. पहले इस मूवी के लिए प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था. लेकिन आख‍िरी वक्त में पर्सनल वजहों से प्र‍ियंका ने फिल्म छोड़ दी. फिल्म में सुनील ग्रोवर नजर आने वाले हैं. हाल ही में कटरीना ने सुनील ग्रोवर के साथ टीम भारत के लंच टाइम की खास तस्वीर शेयर की थी.

कमलनाथ ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में कहा, 'बीजेपी मध्य प्रदेश में ऑपरेशन लोटस का प्रयास कर रही है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच विधायकों से बीजेपी ने संपर्क कर प्रलोभन देने का प्रयास किया था. इसकी जानकारी इन विधायकों ने अपने मुख्यमंत्री को दी है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेसी विधायकों को प्रलोभन देकर उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही है ताकि उनकी सरकार को गिराया जा सके.

कमलनाथ ने हालांकि अपने सरकार के प्रति भरोसा जताया है और कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी के पांच विधायक उनके संपर्क में हैं. बीजेपी के ये विधायक अपनी पार्टी में अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं. कमलनाथ ने कहा कि यदि बीजेपी उनके विधायकों को तोड़ने का प्रयास करती है तो वह भी वही करेंगे.

कर्नाटक का संकट

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार पर उस समय संकट के बादल मंडराने लगे थे, जब दो विधायकों ने सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी. इसके बाद सवाल उठने लगे थे कि सात महीने पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी की सरकार क्या चल पाएगी. असल में, कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट विधायकों के मुंबई में बीजेपी नेताओं के संपर्क में होने की सुर्खियों के बाद कयासबाजी का दौर शुरू हो गया था और कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार को लेकर सवाल उठने लगे थे. कहा जाने लगा था कि बीजेपी कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस चला रही है जिसके तहत वह कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों को तोड़कर अपना सरकार बनाना चाहती है. वहीं एचडी कुमारस्वामी को सामने आना पड़ा और यह कहना पड़ा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है.

Comments

Popular Posts